Good Morning all My Lovely Readers.
HANGOVER
A hangover is the experience of various unpleasant physiological and psychological effects following the consumption of ethanol, as found in wine, beer and distilled spirits. Hangovers can last for several hours or for more than 24 hours.
TYPICAL SYMPTOMS ARE:
- Accelerated heartbeat
- Anxiety
- Bloodshot eyes
- Body and muscle aches
- Diarrhea
- Dizziness
- Halitosis (bad breath)
- Headache
- Hypersalivation
- Flatulence
- Lethargy, tiredness, fatigue, listlessness
- Nausea
- Photophobia (sensitivity to light)
- Problems focusing or concentrating
- Sensitivity to loud sounds
- Depression (dysphoria)
- Irritability
- Moodiness
- Stomachache
- Thirst
- Trembling or shakiness, erratic motor functions
- Vomiting.
जिस तरह से आज हमारे देश में युवाओ का नशे की तरफ रुझान बढ़ रहा है. वह वाकई बहुत गंभीर चिंता का विषय है. वह युवा जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते है, जिसे हम अपने देश का उज्जवल भविष्य मानते है. उसे आज नशे के कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है जैसे शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है और यह कीड़ा ऐसा होता है जो व्यक्ति को उसकी मौत के बाद ही छोड़ता है।
अगर आप नशा नहीं करते तो आप बधाई के पात्र है लेकिन अगर आप इस नशे के आदी है तो आपको इस नशे को अभी से त्याग देना चाहिए वरना कही ऐसा न हो कि कुछ समय बाद यह नशा आपको ही नष्ट कर दे. इसलिए हमें आज ही से इसे नशे को छोड़ देना है और अपने एक खुशहाल जीवन और भविष्य के लिए एक कदम बढ़ाना है।
खुद को जगा दो, नशे को भगा दो
नशे की यह आदत, देंगी बीमारियों को दावत।
नशे को छोड़ दो, अपने जीवन को नया मोड़ दो
नशा करके जो खुश होता है, जीवन भर फिर वह रोता है.।
इस बुरे काम सेनशा छोडो, अपना घर जोड़ो. मुँह मोड़ो, यह नशा छोडो, यह नशा छोडो।
बंद करो नशे की आदत, बुरी लगी है भाई ये लत।
नशा करके जो खुश होता है, जीवन भर फिर वह रोता है।
जो शराब को पीते है, अपने खुशहाल घर को खोते है।सोचो, फिर सोचो, नशा करने से पहले सोचो।
शराब करती है ख़राब नशा भगाओ, देश बचाओ।
नशा एक चाकू है जो आपके अंदरूनी शरीर को काट देता है
नशे में युवा सड़ रहा है, कहाँ यह युवा बढ़ रहा है
देखकर हमारा बुजुर्ग रो रहा है, नौजवान को आज नशा तोड़ रहा है।
यह नशा जानलेवा है, इसे आज ही छोड़े।
माता-पिता अपने बच्चों को जन्म देते हैं और उनसे अच्छे कर्म की अपेक्षा अच्छे हैं।
लेकिन वही संतान नशे की लत से अपने माता-पिता की भी इज्जत नहीं करते।
अपने माता-पिता की सेवा में ही मेवा हैं।
जब एक बेटा शराब पीकर घर आए और अपने माता-पिता से गलत व्यवहार करे उन पर क्या बितती होगी ,
जिसको पढ़ाया और एक अच्छा इंसान बनाया वो आज एक नशे की लत से ये व्यवहार की चहारदीवारी है।
जब एक पति शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता है, अपने बच्चों को भी मारता है , कैसा लगता होगा उन्हें।
जो लड़की अपने माता-पिता काम घर छोड़कर आई है उसे केसा लगता होगा।
नशा नहीं करना चाहिए।
अपने परिवार की इज्जत करे और उनसे प्यार करे।
नशे की लत को आज ही त्याग दें।
ये नशा एक इंसान की जिंदगी को नष्ट कर रहा हैं।
अपने माता-पिता को सुखी बनाने चाहते हो तो आज ही त्याग दिया जाए।
नाम नशा करे नाम ही करने दो।
GURLEEN KAUR
SHE IS HAVING A GREAT SOUL ,HARD WORKING, AMBITIOUS, SOCIAL WORKER, MOTIVATOR , POSITIVE GIRL.
SHE HAS GIVE ME THE IDEA TO WRITE ON THIS.
SHE TOLD ME HOW PEOPLE ARE ADDICTED TO ALCOHOL AND THIS ALCOHOL DESTROYING THIER LIFE.
SPECIAL THANKS TO
MISS GURLEEN KAUR.
“MAIN REQUEST KARTI HUN SABHI SE NASHA KARNA BAND KARDE VARNA YE NASHA EK DIN BAHUT MEHANGA PADEGA”
JO NASHA KARKE AAJ KHSUH HAIN
VO KUCH DIN BAAD BAHUT RONE WALE HAIN.
TO MERI AAP SABHI SE REQUEST HAI NASHA CHORDE
THANK YOU FOR READING.
VISHAL AHLAWAT
GURLEEN KAUR
One reply on “नशा भगाओ देश बचाओ।”
बहुत खूब कविता लिखी है
वाकई गंभीर मुद्दा है ये
LikeLiked by 1 person