एक स्माइल छोटे बच्चे की
एक माँ की ममता को जगाती हैं.
एक स्माइल एक माँ की
बच्चे की ज़िद पूरी करती हैं.
एक स्माइल पत्नी की
पति के दिनभर की थकान मिटाती हैं.
एक स्माइल पति की
घर संसार को सुखी बनाती हैं.
एक स्माइल शिक्षक की
विद्यार्थी का जीवन सँवारती हैं.
एक स्माइल डॉक्टर की
मरीज़ की बीमारी दूर करती हैं.
एक स्माइल दुकानदार की
ग्राहक के विश्वास को बढ़ाती हैं.
एक स्माइल माँ पिता की
आयुष्यमान का आशीर्वाद देती हैं.
आपकी एक मुस्कुराहट
बहुतों की जिन्दगी में ख़ुशियाँ
बिखेर सकती हैं…
हमेशा मुस्कुराते रहे
जिन्दगी में हर दम हँसते रहो,
हँसना जिन्दगी की जरूरत हैं,
जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ
कि आपको देखकर लोग कहें,
वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं.
जिन्दगी से जो लम्हा मिले उसे चुरा लो,
जिन्दगी प्यार से अपनी सजा लो,
जिन्दगी यूँ ही गुजर जायेगी,
बस कभी ख़ुद हँसों तो कभी रोते हुए को हँसा लो
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते हैं रोज भगवान् से
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए.
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपकी
तो खुदा आपको उससे दुगनी मुस्कान दे.
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये.
दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें.
मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की.
जब पांच सेकेंड की मुस्कान से फोटों अच्छी आ सकती हैं तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नही हो सकती हैं.
हमेशा मुस्कुराते रहिये
चाहे जिंदगी में कोई भी मुसीबत क्यों न आ जाये उसका मुस्कुराते हुए सामना करना चाहिए।